अब तो दिवरो की लकीरो से भी
पुछते है,बाता कीसमत मे लिखा क्या है
यु तो बिसतर पे फैले रेहते है आजकाल
चुभ जाती है डर किसीं करवट पर ||1||
तबियत से धोते है टमाटर सब कोई
काश रिशतो पर इतनी मेहनत कर ली होती
दूर से ही सही कोई पडोसी पुछ ले
जिंदा तो हो ? और हाल कैसा है? ||2||
किसीं ने भी सोचा नाही होगा
इंटेरियर वाले घर मे नेटफ्लिक्स देखना
हर रात,अपने खायलो से दूर भागना
सिनेमा को जिना, आसान नही होगा||3||
ये नही, की कॉल नाही करते यार मेरे
हालचाल,फिकर,सुहानी दौर के फेरे
चाशनी मे अटकी चिंटी जैसी हालत
जिंदा होने की खुशी मानाना.. लानत ||4||